पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बस को हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया
हरिद्वार। महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश गोयल के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि अग्रोहा धाम हिसार हरियाणा के लिए रवाना हुए वैश्य समाज के सैकड़ों लोगों को पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मायापुर स्थित सेफ पार्किंग से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के पूर्वज, गौरव और आन बान शान हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज द्वारा अग्रोहा धाम की यात्रा शुरू करना सराहनीय कार्य है। इससे आने वाली पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि वैश्य समाज के लोगों को हरियाणा के हिसार में अग्रोहा धाम ले जाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी उनके बारे में अवगत कराना है। पहली बार हरिद्वार से वैश्य समाज के लोग महाराज अग्रसेन की कर्मभूमि के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनकी ओर से समाज के लोगों को निशुल्क कराई जा रही है। महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है। समाज के लोगों को संगठित करते हुए एक मंच पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जरूतमंदों को समान वितरित करने से लेकर रक्तदान शिविर, चिकित्सा जांच शिविर, गरीब कन्याओं के विवाह सहित तमाम सामाजिक कार्य बढ़ चढ़कर किए जायेंगे। इस दौरान अरविंद बबली,राजकुमार गुप्ता भोला,राघव मित्तल,तेज प्रकाश साहू,आशुतोष मित्तल, अरुण अग्रवाल,कमल बृजवासी,राजकुमार गुप्ता बिंदी वाले,विजय अग्रवाल,गिरीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।