पत्नि की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 चरित्र पर शक के चलते आरोपी ने कर दी थी पत्नि की हत्या


हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने राधिका मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को यूपी के बंदायू से गिरफ्तार किया गया है। चरित्र पर शक के चलते पति जगतपाल पुत्र विद्याराम निवासी बरखेड़ा गोटिया थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश ने गला घोंटकर पत्नि राधिका की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से यूपी के बदांयू का रहने वाला जगतपाल पत्नि राधिका संग गाजीवाली श्यामपुर में किराए के कमरे में रहता था। 9 अप्रैल को मकान मालकिन ने कमरे में राधिका का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सीओ निहारिका तोमर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को जांच में पता चला कि घटना के बाद से मृतका का पति जगतपाल फरार है। पुलिस के पास जगतपाल के नाम और पते के अलावा उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। आरोपी के पास कोई मोबाइल भी नहीं था। ऐसे में ब्लाइंड केस का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। आरोपी की तलाश में एक टीम को बदांयू भेजा गया। टीम ने आरोपी जगतपाल को बदायूं बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी राधिका उसके कहने सुनने में नहीं थी और गलत संगत के कारण अक्सर अन्य लोगों से मिलती थी। इसी के चलते उसने गला घोटकर और चाकू और छिल्लर से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर गला घोंटने में प्रयुक्त चुनरी और चाकू व छिल्लर बरामद कर कर लिए गए। पुलिस टीम में एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल,लालढांग चौकी प्रभारी एसआई विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल संदीप रावत, रविंद्र भंडारी व रमेश सिंह शामिल रहे।