युवक ने फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हर की पैड़ी क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक काफी समय से बीमार था और नशे का आदी था। वह अक्सर आत्महत्या करने की बात करता रहता था। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के अनुसार हर की पैड़ी पुलिस चौकी पर पालिका बाजार में एक युवक के फांसी लगने की सूचना मिली थी, जिस पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फांसी पर लटक रहे शव को नीचे उतरवाया। मृत युवक की पहचान रवि चक्रवर्ती 37 वर्ष पुत्र मोहन चक्रवर्ती निवासी पालिका बाजार हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार पता चला है कि जो काफी समय से बीमार था नशा करने का आदी था। उनकी पत्नी और पड़ोसियों ने बताया कि रवि अक्सर आत्महत्या करने की बात करता रहता था। बहरहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।