पॉड कार टैक्सी रूट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। पॉड कार टैक्सी रूट के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले अपर रोड़ पर ढोल मजीरे बजाकर प्रदर्शन करते हुए परियोजना का रूट परिवर्तिन करने और संशोधित डीपीआर तैयार करने की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी पॉड कार योजना का नहीं बल्कि रूट का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारियों का पक्ष सुने जाने की बात कहे जाने के बावजूद अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अपर रोड़ पर यातायात बहुत ज्यादा है। कुंभ मेले की पेशवाई के अलावा कई धार्मिक जुलूस अपर रोड़ से ही निकलते हैं। इसलिए पॉड कार टैक्सी का संचालन शहर से बाहर गंगा किनारे किया जाना चाहिए। डा.नीरज सिंघल ने यह भी कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री हरिद्वार आते हैं। पॉड कार में मात्र छह लोग ही यात्रा कर सकेंगे। जबकि हजारों व्यापारियों, स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों के रोजगार से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी हरिद्वार के व्यापार एवं व्यापारियों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रहे है।ं किसी भी कीमत पर अति व्यस्तम मार्ग पर पॉड कार का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को सीसीआर टावर में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी व्यापारी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने परियोजना का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया था। व्यापारियों एवं अन्य संगठनों के विरोध के बावजूद अधिकारियों ने पॉड कार एवं चंडी देवी- हरकी पैड़़ी रोपवे के ग्लोबल टेंडर जारी कर दिए। त्रिवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में रुट बदलने एवं डीपीआर में संशोधन करने की घोषणा नहीं की गयी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। गांधीवादी तरीके से आंदोलन करते हुए पहले चरण में कर्मिक अनशन एवं उसके बाद अमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने संत समाज से भी पॉड कार टैक्सी परियोजना के प्रस्तावित रूट के विरोध में आगे आने की अपील भी की। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी जनता को भ्रमित कर रहे हैं। योजना को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। अधिकारी एक तरफ सड़क की चौड़ाई 58 मीटर बता रहे हैं दूसरी और 70 मीटर सड़क की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में विनय त्रिवाल,पं.प्रदुमन भगत,गोपाल दास,सुनील कुमार,पवन सुखीजा,गगन गुगनानी, मनीष गुप्ता,अजय रावल,विशाल माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल,सूरज कुमार,सुरेश शाह,संजीव सक्सेना,आनंद फौजी,राजीव शर्मा,महेश कुमार, अमन कुमार,साहिल शर्मा,धर्मेंद्र शाह,मनोज विश्नोई,हरिसिंह सोनी,मनोज राणा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।