जन आंदोलन बन चुका है पीएम का मन की बात कार्यक्रम-मदन कौशिक
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने पर नगर विधायक मदन कौशिक के संयोजन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, वकालत आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने पीएम की मन की बात सुनी। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास की गति तेज करने के साथ लोगों को प्रेरित करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पीएम का मन की बात कार्यक्रम एक जनांदोलन बन चुका है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री समाज के प्रत्येक वर्ग को छूते हैं। प्रत्येक आयु वर्ग के लोग मन की बात कार्यक्रम का इंतजाम करते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। मन की बात के अब तक सभी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने अलग-अलग विषयों को लिया और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट राजकुमार अरोड़ा एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है। देश दुनिया में मन की बात पर चर्चाएं होती हैं। प्रधानमंत्री देश के विकास में जनता के योगदान की चर्चा करते हैं तो लोगों में देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास बढ़ता है। डा.राम शर्मा व डा.संध्या शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का सौंवा ऐपिसोड ऐतिहासिक है। मन की बात से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जनता से जुड़ती है। इस अवसर पर डा.अंशुल श्रीमाली, डा.राम शर्मा, डा.सुशील शर्मा, डा.विशाल गर्ग, डा.जितेंद्र चंदेला,डा.दिनेश सिंह,डा.माधवी अग्निहोत्री,डा.नेहा,डा.राजसिंह चौहान, डा.कुमार प्रशांत,विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट राजकुमार कुमार अरोड़ा,पारूल चौहान,आशा शर्मा,दिनेश पांडेय,मृदुला सिंघल, मनीष,गजेंद्र,राजेंद्र कटारिया,सपना शर्मा,पदम प्रकाश शर्मा,देशराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।