वैश्य समाज ने किया अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत


 हरिद्वार। महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के अध्यक्ष राकेश गोयल को अग्रोहा विकास ट्रस्ट का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा ने पटका पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में राकेश गोयल के स्वागत के दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम द्वारा राकेश गोयल को ट्रस्ट का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से हरिद्वार के वैश्य समाज का मान बढ़ा है। मुदुभाषी व मिलनसार राकेश गोयल के नेतृत्व में ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों का लाभ लोगों को मिलेगा। स्वागत किए जाने पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार का आभार व्यक्त करते हुए राकेश गोयल ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रसट अग्रोहा धाम द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए ट्रस्ट सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने के साथ वैश्य समाज के उत्थान में योगदान करेंगे। इस अवसर पर महावीर प्रसाद मित्तल,विनित अग्रवाल,डा.अजय अग्रवाल,मुदित तायल,माध्विक मित्तल,जय भगवान गुप्ता,विपुल गोयल,विवेक अग्रवाल,राजेंद्र जिन्दल,अशीष गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, पवन गोयल, ललित जिन्दल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।