गंगा पुष्कर समारोह में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे महामहिम राज्यपाल ला गणेशन
हरिद्वार। बिड़ला घाट के निकट मकर वाहिनी गंगा मन्दिर परिसर में आयोजित गंगा पुष्कर समारोह में पहुचे नागालैंड के महामहिम राज्यपाल ला गणेशन ने शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होने आयोजन को लेकर जानकारी ली। कांची कामाकोटी पीठ तथा महालक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा आयोजित गंगा पुष्कर समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे महामहिम राज्यपाल ला गणेशन ने कहा कि गंगा पुष्कर समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह बहुत ही पावन और पुण्य अवसर है। इस दौरान मां गंगा में स्नान करने वालों को अक्षुण्ण फलों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया की मां गंगा की पावन धरा हरिद्वार में गंगा के तट पर मां मकर वाहिनी मंदिर में आयोजित इस भव्य समारोह में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। ऐसे भव्य आयोजन से हमारे देश की संस्कृति को विभिन्न प्रांतों में रहने वालें लोगों को एक दूसरे को हमारी संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करते हैं। आर एस दवे से भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने बताया गुरु भगवान हर राशि के नाम की एक नदी है। मेष राशि गंगाजी की है। गुरु भगवान मीन राशि से मेष राशि में आए हैं इस पावन बेला के अवसर पर 22अप्रैल से हर की पौड़ी से यह फेस्टिवल शुरू हुआ 3 मई तक चलेगा। इस आयोजन के अवसर पर मां मकर वाहिनी मंदिर निकट बिरला घाट मे निरंतर यज्ञ अनुष्ठान आहुति तथा अन्य पूजा-अर्चना के साथ साथ प्रतिदिन भोजन भंडारा अन्नदान जैसे परमार्थ कार्य निरंतर चल रहा है। महामहिम राज्यपाल ने विधि पूर्वक मां मकर वाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों में श्रद्धापूर्वक परिवार सहित भाग लिया।