स्मैक समेत गिरफ्तार किया


 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। सिडकुल स्थित डैंसो चौक से गिरफ्तार किए गए स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहे आरोपी संदीप कुमार के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण,कांस्टेबल मुकेश डिमरी,दीपक दानू शामिल रहे।