गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया हिमालय रथ अभियान


 हरिद्वार। पार्षद नेपाल सिंह के संयोजन में लोगों को गंगा में पूजा सामग्री नहीं डालने और गंगा संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए हिमालय रथ अभियान शुरू किया गया है। बृहष्पतिवार को ज्वालापुर में वार्ड 34 से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन लगभग तीन कुंतल पूजा सामग्री एकत्रित की गयी। पार्षद नेपाल सिंह ने बताया कि कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से शुरू किए अभियान के तहत हिमालय रथ पंचपुरी के सभी क्षेत्रों में घर-घर जाकर पूजन सामग्री एकत्र करेगा। एकत्र की गयी पूजन सामग्री को गड्ढे में दबाया जाएगा और खाद बनने पर लोगों को खेतों व गमलों में डालने के लिए निःशुल्क दी जाएगी। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिमालय रथ अभियान पर्यावरण व गंगा संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल है। उन्होंनें बताया कि घर घर जाकर पूजन सामग्री एकत्र करने के साथ लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ किया जा सकता है। इस अवसर पर अनु कक्कड़, राजकुमार अरोड़ा,मुकेश वर्मा,महेश उनियाल,कमल उनियाल,सुमित कुमार,टेकचंद,दिग्विजय सिंह,अमित मुल्तानिया,प्रदीप कुमार,नरेश कुमार,केहर सिंह,विशाल राठौर,धर्मवीर,रमेश लाल भारती,सौरभ कुमार, अशोक पाल,अमन,सिराज अनीता,संगीता गिरी,आरती, प्रीति, अलका, बबीता धीमान,पूजा,राखी,मिथिलेश,ज्योति,गायत्री देवी, रूपा,रचना, संयोगिता, दीपा आदि उपस्थित रहे।