हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से पीठ बाजार से चोरी की गयी महिंद्रा पिकअप बरामद हुई है। चार दिन पूर्व पीठ बाजार से ग्राम जसवावाला कलियर निवासी प्रवेश कुमार की महिन्द्रा पिकअप चोरी कर ली गयी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुमननगर से गढमीरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से विनय पुत्र दयाराम सिंह निवासी शुगर मिल मुन्ना देवी कॉलोनी थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी, राजा पुत्र चरण सिंह व सुभाष पुत्र भारत निवासी खानपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर चोरी की गयी महिन्द्रा पिकअप की है। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान,एसआई मनोज सिरोला,हेडकांस्टेबल पंकज देवली,कांस्टेबल रविन्द्र,दीपक गौड व विवेक गुसांई तथा सीआईयू एसआई रणजीत तोमर,कांस्टेबल त्रिभुवन शामिल रहे।