कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मिीकि आश्रम में मनायी अंबेडकर जयंती

 


हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित वाल्मिीकि आश्रम में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और विचार रखे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी चौहान ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, शोषित, पीड़ितों, वंचितों के लिए जीवन समर्पित किया। भेल श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि बेहद विषम परिस्थितियों में बाबा साहब ने शिक्षा को अपना हथियार बनाया और दलितों के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी। अशोक तेश्वर ने बताया कि डा.अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान से दलित समाज को शिक्षा का अधिकार मिला। उत्पीड़न पर रोक लगी। बाबा साहेब के दिए जारे शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को अपने चरित्र में उतारें और समाज के उत्थान में योगदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल ने कहा कि दलित समाज डा.अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा। सभी को उनके विचारों और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए देश व और समाज के विकास में योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर तेजयान सिंह,जगदीश वैद,वाल्मीकि पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल,घनश्याम पेवल,नाथीराम पेवल,मुकेश तेश्वर,अजय वैद,गुड्डू महाराज,संदीप,रियाजुल, अनुराधा,कर्म,करण राणा,दिनेश नेगी,सोनू,शिवा,सुरेंद्र, दीपक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।