हरिद्वार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमन कुमार पालीवाल के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने भेल सेक्टर वन स्थित गांधी पार्क के गेट पर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुशील राठी व अमन कुमार पालीवाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाए जाने पर केंद्र सरकार ने षड़यंत्र के तहत उनकी संसद सदस्यता रद्द की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास राहुल गांधी के सवालों का कोई जवाब नहीं है। राहुल गांधी के सवालों से केंद्र सरकार घबरा गयी है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने या पीछे हटने वाली नहीं है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया जाएगा। हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी एवं कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार तरह तरह के प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आवाज उठाता रहेगा। धरना देने वालों में सुंदर सिंह मनवाल, करतार चौधरी, सतवीर चौधरी, कार्तिक कुमार चेयरमैन,पार्षद उदयवीर चौहान, विनय कुमार,लाखन सिंह, राजू सिंह, रिजवान खान, शकील मंसूरी, अमित कुमार, महावीर सिंह,नफीस मलिक,अमित नौटियाल,डा.संदीप सैनी, लूसन सिंह,नसीम अब्बासी,राजीव कुमार,मोनिका धवन,मंजू रानी,रवि कुमार,सोनी कुमार,पूनम श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।