भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात
हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन के संयोजन में बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम के मन की बात की सुनी। ज्वाालापुर स्थित मोर्चा कार्यालय पर मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के सभी वर्गो को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास नारे से अल्पसंख्यक समाज प्रभावित है। केद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ अल्पसंख्यक समाज को प्राप्त हो रहा है। मोर्चा जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष गनि कसाना, मंडल अध्यक्ष शादाब आलम, ज्वालापूर विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार प्रधान,उपाध्यक्ष नसीम सलमानी, पुर्व जिला अध्यक्ष राव जमीर,सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल शमी,मंडल अध्यक्ष राव मोहसिन, बुग्गावाला मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह,नदीम कुरेशी,दिलदार कुरेशी,लकसर विधानसभा से जिला मंत्री,मंडल अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल्लाह,मंडल अध्यक्ष मासूम अली,रानीपुर विधानसभा से शाइस्ता खान, शाहनवाज अब्बासी, रूबी बेगम,सिराजुद्दीन आदि ने सभी बूथ पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वंे संस्करण को सफल बनाने में योगदान दिया।