हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के तत्वाधान में 122 दिन से लगातार बेघरों व राहगीरों को निःशुल्क चाय, नाश्ता, फल व खिचड़ी वितरित की जा रही है। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को सार्थक रूप प्रदान करते हुए संस्था की और से प्रतिदिन सवेरे के समय आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पुराना रानीपुर मोड़ मार्ग पर चाय, नाश्ता, बिस्कुट, फल, कढ़ी चावल खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के संकल्प के साथ श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र समाजसेवा में योगदान कर रहा है। अशोक अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से गरीब असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन,बस्तियों में गरीब बच्चों को कापी किताबें व लेखन सामग्री का वितरण आदि किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को मानव सेवा में योगदान करना चाहिए। संरक्षक संजय अग्रवाल एवं विनीत अग्रवाल ने कहा कि श्री बंधु समाज मध्य क्षेत्र द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान राज गुप्ता, महावीर मित्तल, बृजेश गोयल, डा.अजय, रविंद्र गुप्ता, पराग गुप्ता, माध्विक मित्तल, रानू ब्रजवासी आदि मौजूद रहे।