पुण्यदायी है प्यासे को शीतल जल पिलाना-पंकज माटा
हरिद्वार। निर्जला एकादशी के अवसर पर समाजसेवी पंकज माटा के संयोजन में छबील का आयोजन कर राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। खन्ना नगर में आयोजित छबील पर राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित करते हुए पंकज माटा ने कहा कि हिंदु धर्म में सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि प्यासे को शीतल जल पिलाना बेहद पुण्यदायी कार्य है। इसको देखते हुए गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। गंगा स्नान करने के साथ सभी श्रद्धालुओ को माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल रखने का संकल्प करना चाहिए। गंगा या गंगा घाट पर कोई भी ऐसी भी ऐसी सामग्री न छोड़े जिससे मा गंगा प्रदूषित हो। गंगा स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान पुरूषोत्तम अग्रवाल, अभितेश गुप्ता,अतुल गोयल,मधु जैन,वंदना गुप्ता,आशीष चौधरी,राजेश कुमार, नरेंद्र, वरूण वर्मा, संजय सैनी आदि शामिल रहे।