बार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह आज
हरिद्वार। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन का 23वा वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 01 जून 2023 को आर्य वानप्रस्थ आश्रम के सभागार में संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सैनी,राज्यसभा सांसद, अति विशिष्ट अतिथि मदन कौशिक नगर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आश्रम प्रधान डॉ राम कृष्ण शास्त्री उपस्थित रहेंगे। इसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के पूरे भारतवर्ष के पदाधिकारी भाग लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा इसके उद्घाटन करता होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर मधुसूदन आर्य ने बताया कि अधिवेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। समारोह में गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान एवं डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय सम्मान भी दिया जाएगा तथा समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।