सामूहिक र्साइं गंगा स्नान से सदभावना का संदेश प्रसारित होता है-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार। साईं कुटंब समिति शिवालिक नगर परिवार के सदस्यों ने साईं प्रतिमाओं को गोविंद घाट पर गंगा स्नान कराया। इससे पूर्व समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने विवेक विहार स्थित कार्यालय पर साईं परिवार का स्वागत किया। इसके पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ साईं प्रतिमाओं को गोविंद घाट ले जाया सामूहिक साई स्नान किया। साईं कुटुंब समिति की अध्यक्ष पूनम कपिल ने कहा कि लगातार 10 वर्षों से साईं परिवार साईं प्रतिमाओं के साथ गंगा स्नान करता चला आ रहा है। साईं की पूजा अर्चना करने से राष्ट्र की उन्नति प्रगति एवं परिवारों में सुख समृद्धि का आगमन होता है। कष्टों से मुक्ति पानी है तो साईं के नाम का सिमरन करें। समाजसेवी डा. विशाल गर्ग ने कहा कि साईं परिवार समाज में एकता का संदेश प्रदर्शित कर रहा है। साईं भगवान के साथ साईं परिवार गंगा स्नान कर राज्य की खुशहाली की कामना करता है। डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि साईं की भक्ति से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सामूहिक साई गंगा स्नान से सदभावना का संदेश प्रसारित होता है। इस अवसर पर नितिन, जयसिंह, ओमप्रकाश सिंह, विनोद कुमार, राम आर्य, कविता धीमान, अमित शर्मा, रिया पंडित, मंजुला, नरेश रानी गर्ग, विश्वास सक्सेना आदि मौजूद रहे।