’उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चौप्टर की पेरेंट्स मीटिंग में हुआ विचार मंथन


 हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चैप्टर की कन्वीनर रूपल अरोड़ा ने कहा कि उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम सिर्फ लड़कियों के साथ उनके पेरेंट्स के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग बनाकर रखता है। इसके साथ पेरेंट्स से हमेशा यह रिक्वेस्ट भी करता है कि उनको अपनी बेटी के साथ अच्छे से रहना चाहिए एवं उनको सपोर्ट भी करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी बेटियां ज्यादा से ज्यादा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके और अपने गोल तक पहुंच कर अपना सपना पूरा कर सकें।गौरतलब है कि उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चौप्टर की ओर से रविवार को पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 85 से ज्यादा पेरेंट्सों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर यूएसएफ हरिद्वार चौप्टर की कन्वीनर रूपल अरोड़ा ने सभी पेरेंट्सों से निवेदन किया कि सभी पेरेंट्स एक दिन में 10 मिनट अपनी लड़कियों को दें और उनकी बातें सुने और उन्हें अपनी बातें भी सुनाएं, ताकि कल के दिन को यदि बच्चों के साथ कोई प्रॉब्लम होती है तो वह अपने पेरेंट्स के साथ अच्छे से शेयर कर समाधान करा सके। रूपल अरोड़ा ने कहा कि क कि एक दूसरे से बात करने से ही काफी सारी प्रॉब्लम का साल्यूशन निकाल सकते हैं। समस्याओं का निराकरण होने से बेटियां आसानी से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकती हैं। प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए दीपा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने यूएसएफ से सभी पेरेंट्स को अवगत कराया। पेरेंट्स मेंटल मीटिंग काफी अच्छी रही और सभी पैरेंट्स ने बढ़ चढ़कर पार्टिसिपेट करा और जो भी उनके मन में क्वेश्चन थे वह पूछे और आपने कंफ्यूजन को दूर किया। सभी पेरेंट्स का फीडबैक काफी अच्छा रहा।