निर्जला एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

 हरिद्वार। बुधवार को निर्जला एकादशी के मौके पर हर की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। पुलिस प्रशासन की माने तो साढे आठ लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान किए। दूसरी ओर एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने निर्जला एकादशी के दिन उपवास रखकर मंदिरों में पूजा अर्चना की और दान पुण्य किए। विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा मैया के जयकारों से वातावरण गूंज चिरई हर की पैड़ी स्थित गंगा घाट पर ब्रह्मकुंड के अतिरिक्त विभिन्न घाटों मालवीय घाट नाइसोता घाट सुभाष घाट बिरला घाट विष्णु घाट सर्वानंद घाट सहित विभिन्न विभिन्न गंगा घाटों पर अतिथियों की भीड़ लगी रही इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।।