15 पेटी देशी शराब सहित तस्कर दबोचा


 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने कार से शराब तस्करी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 15 पेटी बरामद की गयी हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जियापोता तिराहे से गिरफ्तार किए गए आरोपी राधे पुत्र मुकुट सिंह निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला संभल यूपी हाल निवासी रानी गली भूपतवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, बलवंत सिंह व पप्पू शामिल रहे।