पुत्री का अपहरण का प्रयास करने वालों के खिलाफ कारवाई की लगाई गुहार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रहने वाली महिला ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर पुत्री का अपहरण करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी महिला अंजू पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र ने पुलिस महानिदेशक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22जून 2023 को मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर मलखान राजू सचिन मोनू सहित कई लोगों ने उसकी पुत्री राधा का अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया, विरोध करने पर उसे भी उठाकर गाड़ी में डाल दिया हमारी चीख-पुकार सुनकर तीर्थयात्रियों ने बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से हमें छुड़ाया। हम दोनों जंगल के रास्ते से डरते छुपते छुपाते बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचे तो यह लोग लाठी-डंडे हथियार लेकर वहां भी पहुंच गए। हमने इधर-उधर पड़ोस में छुपकर अपने प्राण बचाए, इसकी शिकायत नगर कोतवाली हरिद्वार में की, पुलिस ने कहा चलो हम आते हैं किंतु वहां से कोई नहीं आया। अगले दिन प्रार्थी या अंजू और उसकी देवरानी पूजा प्रार्थना पत्र लेकर नगर कोतवाली हरिद्वार पहुंचे जिन्हें 3ः00 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक थाने में बैठा लिया। एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने पर बड़ी मुश्किल से छोड़ा। अभी यह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं परवीन सुरेश सतीश और हर्ष व एक अन्य के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रार्थी गण को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट वह सूचना रात्रि में 1ः30 बजे पुलिस को दी। लेकिन हमारी नहीं सुनी थाने में जाकर भी हमारी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ उल्टे हमारे विरुद्ध प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आकर हमारे विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। सोमवार को श्रीमती अंजू ने पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिदेशक जया बलोनी को पत्र देकर प्रार्थीया की पुत्री का अपहरण करने के प्रयास की एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई है।