नशा करने के आदि आरोपियों ने दिया स्कूल में चोरी को अंजाम,पुलिस गिरफ्रत में आरोपी

 


हरिद्वार। राजकीय प्राइमरी स्कूल जियापोता में हुई चोरी का खुलासा करते हुए थाना कनखल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे के आदि आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक स्कूल का पूर्व छात्र है। आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी किए गए मिड डे मील के 2 कट्टे चावल, बीस किग्रा सरिया, रसोई के बर्तन, स्कूल में लगे झूले की प्लेट व चेन, घटना में प्रयुक्त रेहड़ा आदि बरामद किए गए हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्कूल की दीवार तोड़ कर मीड डे मील का राशन, बर्तन सहित स्कूल का काफी सामान चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मीड डे मील का चावल बेचने का प्रयास करते हुए आरोपियों नौशाद पुत्र दिलशाद व सूरज पुत्र पूरण निवासी ग्राम जियापोता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि नौशाद व सूरज दोनों नशे के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। नौशाद स्कूल का पूर्व छात्र है। इसलिए उसे स्कूल में आने जाने के रास्तों की जानकारी है। दोनों ने दो साल पहले भी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई उपेंद्र कुमार,कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार,बलवंत सिंह, कुलदीप, प्रलव चौहान व गजे सिंह आदि शामिल रहे।