सभी को समान रूप से मिल रहा है योजनाओं का लाभ-डा.निशंक
हरिद्वार। महाजन संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा शिवालिक नगर मंडल में महिला मोर्चा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनामिका शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीना तोमर ने लाभार्थियों को सम्मानित किया और उनसे संवाद कर उनके साथ सेल्फी ली। डा.निशंक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जनहित की योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। हर किसी को इसका लाभ भी मिल रहा है। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार हर गरीब हर पिछड़े की सरकार है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष रीना तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समान रूप से दिया गया है। निर्धन परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस वितरित योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। भाजपा के नौ वर्ष के कार्यकाल सफलताओं भरे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,कार्यक्रम संयोजक व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीना तोमर,कल्पना कुशवाह,मनीषा त्यागी,सोनिया अरोड़ा,श्वेता,मीनू, दीप्ति,सरोज बहुगुणा,साधना राघव, मधु शर्मा,सुमन शर्मा,निर्मला चिल्लवाल, शाहिस्ता खान,निमा रौतेला,प्रमोद डोभाल, पवन सैनी,सुनील कौशिक,धर्मेन्द्र विश्नोई,देव विख्यात भाटी,रितेश गौड़,अशोक मेहता,अजय मलिक,पंकज चौहान,विशाल सैनी,श्रीराम पुरी,पीडी यादव ,रचना,सोनिया गौड़,राजेश बालियान,अजय अरोड़ा,प्रीति गुप्ता,शीतल पुंडीर समेत अनेक लाभार्थी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।