भाजपा पार्षद की पुत्र वधु ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
हरिद्वार। टिबड़़ी निवासी भाजपा पार्षद की पुत्र वधु ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान शारीरिक, मानसिक,दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता ने कहा कि लगातार सास ससुर एवं पति दहेज को लेकर उन्हे प्रताड़ित कर रहे हैं। कई बार मेरे साथ मारपिटाई की गयी। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग लालची हैं। मुझे लगातार डराया धमकाया जा रहा है। राजनैतिक रसूख दिखाकर मायके वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। विवाहिता ने पुलिस के आला अधिकारियों से पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। विवाहिता द्वारा रानीपुर पुलिस को भी इस संबंध में शिकायत की गयी। जल्द ही न्याय नहीं मिला तो एसएसपी अजय सिंह से इस संबंध में गुहाल लगायी जाएगी। उन्होंने उनके मायकों वालों की जानमाल की सुरक्षा करने की मांग भी की।