पुलिस ने दबोचा फोन स्नेचर
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने युवती का फोन छीनकर फरार हुए स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। सुभाषनगर निवासी युवती ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी समोहिल उर्फ इस्माईल पुत्र दिलशाद निवासी संगीता टाकीज के पास पीठ बाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह व हेमंत पुरोहित शामिल रहे।