बल सिंह सैनी बने यूकेडी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष
हरिद्वार। कनखल स्थित होटल में संपन्न हुए उत्तराखंड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले हरिद्वार व रूड़की के संयुक्त सम्मेलन में बल सिंह सैनी को जिलाध्यक्ष तथा चौधरी घनश्याम सिंह को रूड़की जिलाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन की अध्यक्षता उक्रांद की केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित एवं संचालन हरिद्वार जिला प्रभारी बृजवीर सिंह ने किया। चुनावी प्रक्रिया उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री एवं प्रेक्षक मोहन सिंह असवाल एवं केंद्रीय उच्च सलाहकार समिति के सदस्य एवं चुनाव अधिकारी रविंद्र वशिष्ठ की देखरेख में सपन्न हुए। सम्मेलन में हरिद्वार, लक्सर,खानपुर, रूड्की,भगवानपुर, बहादराबाद,नारसन ब्लाक के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में आदेश मारवाडी, डा.राजवीर सिंह,जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप उपाध्याय, डा.संजय उपाध्याय,लोकेश कुमार,केन्द्रपाल तोपवाल,विपिन रावत,सुरेंद्र उपाध्याय, प्रशान्त उपाध्याय, अल्ताफ हुसैन, फरमान खान, मेहताब खान, अतीक खान आदि मौजूद रहे।