कांवड़ मेले को लेकर रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने की एसपीओ के साथ बैठक


 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसपीओ के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि 3जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में एसपीओ का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी एसपीओ पुलिस का सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। एसपीओ धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान सभी एसपीओ पुलिस का सहयोग करेंगे और कांवड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी सकुशल वापसी में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है और प्रतिवर्ष एसपीओ विशाल कांवड़ मेले को संपन्न कराने मे ंसहयोग करते हैं। बैठक में अरुण शर्मा,संगीता गिरी, अनुराग निगम, लजेराम अत्रि,राजीव सिन्हा,अमित कुमार चौधरी केतन नागपाल, साहिब सिंह वालिया, विजय चौधरी,रवि चौधरी,रवि प्रजापति, राजेश बालियान, अशोक उपाध्याय, आशीष प्रसाद उनियाल आदि एसपीओ मौजूद रहे।