जलभराव से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बारिश से शहर में हुए जल भराव से शहरवासियों, व्यापारियों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए नगर निगम से शहर के सभी गली मोहल्लों के नालों की युद्ध स्तर पर सफाई कराने व अवैध रूप से कब्जे कर बंद कर दिए गए नालों को खुलवाने और बारिश से हुए जलभराव के चलते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। इस संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित विभागों को सावन की बारिश से पहले सभी नालों की युद्ध स्तर पर सफाई कराने की मांग भी की है। सुनील सेठी ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में ही शहर की जो स्थिति हुई है। उसे देखते हुए सावन की बारिश में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। जलभराव से शहर को बचाने के लिए विकास प्राधिकरण को कालोनियों में नालियों के निर्माण करने चाहिए और सड़को की जल निकासी के लिए ढाल बड़े नालों की तरफ करनी चाहिए। जिससे जलभराव की स्तिथि को कम किया जा सके। शहर की जनता को भी स्वयं जागरूक होकर अपने घरों के आगे नालियों को सुचारू रखने का प्रयास करना ना चाहिए। जिससे बारिश में परेशानी का सामना ना करना पडे। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,भूदेव शर्मा,रणवीर शर्मा, सोनू चौधरी, दीपक मेहता,गौरव गौतम,गणेश शर्मा,रवि प्रकाश,एसएन तिवारी,धर्मपाल सिंह,अनिल कुमार, राजेश अरोड़ा,अनिल शर्मा,महेश चौधरी,आशीष अग्रवाल,सचिन कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।