सुपुर्दे खाक किए गए ताजिए
हरिद्वार। पैगंबर मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं करबला के 72 जांनिसारों की याद में शनिवार देर शाम ज्वालापुर में ताजिया जुलूस निकाला गया और ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान करबला के युद्ध की याद को ताजा करते हुए मुस्लिम समाज के युवकों ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया। खाड़ा खेलते हुए युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी, डंडे, चक्र,आग के खेल,मुंगरियां, बरेटी आदि का कौशल दिखाया। अखाड़े की कमेटियों द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया। कमेटी के शमीम चौधरी, मुबारिक, साजिद,फुरकान,इरफान पीरजी,अनीस पीरजी आदि ने सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। मंडी का कुंआ पीरजियों वाली गली स्थित मंसूरियों की बैठक, मैदानियान, कोटरवान, तेलियान, घोसियान, अहबाब नगर, लोधामंडी आदि क्षेत्रों में अंकीदतमंदों ने ताजियों के दर्शन किए। कारीगरों द्वारा ताजियों को भव्य रूप से सजाया गया था। देर शाम तक विभिन्न मौहल्लों में खाड़ा खेल रहे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हाजी इरफान अंसारी,छम्मन पीरजी, अनीस पीरजी,गुलजार अंसारी आदि ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। इंसानियत की खातिर उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए। देर रात तक ताजियों का जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। जूलूस के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।