राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंम्पार
हरिद्वार। भूपतवाला पीपल वाली गली स्थित सुरेंद्र ब्रह्मचारी पुजारी निवास मे वार्षिक भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए जगद्गुरु रामानंदाचार्य अयोध्यादास महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंम्पार है जो सच्चे मन से भगवान राम माता सीता की आराधना करता है उसके सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं। उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम की नैया में बैठकर वह भवसागर पार हो जाता है। इस अवसर पर महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा राम नाम का भजन जिसके मन में रम जाए वह मोह माया के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री सीता राम के चरणों में विलीन हो जाता है। इस अवसर पर आश्रम के महंत रवि देवाचार्य,महंत सुरेंद्र ब्रह्मचारी,महंत रघुवीर दास,महंत जयरामदास,महंत कैलाशा नंद,महंत कमलेशानंद,महंत दिनेश दास, महंत शत्रुघ्न दास, श्याम गिरी जी महाराज श्रवण दास महाराज, कोतवाल कालीचरण सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे।