छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर पक्का छठ घाट का निर्माण जरूरीः सीए आशुतोष पांडेय
हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में छठ घाट निर्माण समिति का गठन किया जाएगा। समिति का कार्य घाट निर्माण के संबंध में पूर्वांचल समाज के लोगों को एकजुट कर आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधि,विधायक,सांसद और सरकार के सहयोग से छठ घाट का निर्माण कराने के लिए समर्पित होकर प्रयास करना होगा। गौरतलब है कि बहादराबाद -सिडकुल मार्ग पर गंगनहर पुल के समीप छठ घाट की मांग पूर्वांचल समाज के लोग लंबे समय से करते चले आ रहे है। लेकिन अभी तक घाट निर्माण का रास्ता साफ नहीं हुआ है।ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से घाट निर्माण को लेकर छठ घाट निर्माण समिति का गठन किया गया है। समिति घाट निर्माण को लेकर निरंतर प्रयास जारी रखेगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि सिडकुल, बहादराबाद, शिवालिक नगर सहित अन्य क्षेत्रों के हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग छठ पूजा के लिए गंगनहर पुल के समीप कच्चे घाट पर जुटते हैं। जिसमें बच्चें, बूढ़े,जवान, महिलाएं सभी श्रद्धालु शामिल हैं। लेकिन गंगनहर की जल की गहराई ज्यादा होने और तेज बहाव के चलते लोगों की जान का खतरा सदैव बरकरार रहता है। इसके साथ ही शासन-प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में परेशानी होती है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था ने करीब 500 मीटर लंबा पक्का घाट बनाने की मांग की है। बार-बार आश्वासन के बाद भी घाट का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। अब संस्था ने छठ घाट निर्माण समिति के गठन का निर्णय लिया है। जों लगातार घाट निर्माण को लेकर कार्य करेगी। संस्था के महासचिव बीएन राय ने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल समाज की अस्मिता से जूड़ा है। उगते और डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती सुबह-शाम घाट पर जुटते हैं। ऐसे में व्रतियों को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। सभी लोगों को मिलकर घाट निर्माण कराने के लिए सरकार पर दवाब बनाना होगा। उन्होंने कहा जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। समाजसेवी रंजीता झा ने कहा घाट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मांगो के समर्थन में रूपलाल यादव, वरूण शुक्ला,वीके त्रिपाठी,राज तिवारी,विवेक मिश्रा,ऐश्वर्य पांडेय,व्यास राय, संतोष पांडेय,प्रमोद पटेल, संतोष झा,राजेश झा,राजेश सिंह,कामेश्वर प्रसाद,गौरव यादव, राजेश राय,राज नारायण मिश्रा, काली प्रसाद साह,विष्णु देव ठेकेदार,विनोद शाह, रामसागर यादव, अजीत कुशवाहा,सुमित पाराशर,आनंद झा सहित बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग शामिल हैं।