भैरव सेना संगठन ने की अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही दस दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले कई वर्षो से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बार-बार मांग करने और आंदोलन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के कारण देवभूमि की मर्यादा का हनन हो रहा है। मांस के अवैध कारोबार की वजह से गंगा भी प्रदूषित हो रही है। अवैध रूप से संचालित नॉनवेज रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलायी जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभााग केवल परचून की दुकानों और डेयरी आदि की जांच करता है। लेकिन मांस की दुकानों की कोई जांच नहीं की जाती है। पाहवा ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि भी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। यदि सरकार ने दस दिन के अंदर मांस के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो भैरव सेवा संगठन रानीपुर मोड़ धरना, प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत पाहवा,शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान, जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,शहर अध्यक्ष संजय मेहरा,हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रमुख दिवाकर वर्मा,मीडिया प्रभारी राजकुमार,संकेत ग्रोवर,विनय कुमार,सुनील कुमार चौहान आदि शामिल रहे।