वाहन की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा

 पुलिस नई कांवड़ मंगाकर और पूजा पाठ कराकर कांवड़ियों को किया रवाना


हरिद्वार। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की कांवड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ खंडित हो गयी। कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। नफजगढ़ नई दिल्ली से आया 16 कांवड़ियों का दल कांवड़ में गंगा जल भर कर वापस लौट रहा था। आर्य नगर चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने कांवड़ को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही कांवड़ियों के लिए नई कांवड़ मंगायी और पूजा पाठ कराकर उन्हें रवाना किया।