पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने दी राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ को बधाई
हरिद्वार। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने तीसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किए गए तरूण चुघ से नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंटकर उन्हें बधाई दी और रूद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि तरूण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने से तमाम कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ एक ओजस्वी, ऊर्जावान, मिलनसार नेता हैं। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य भाजपा नेता आलोक मिश्रा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बंपर जीत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर अपना विश्वास जताएगी। इस अवसर पर मनोज कुमार, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, ओमकार जैन, गौरव चौधरी, विवेक, राजेश खुराना, श्यामलाल आदि शामिल रहे।