नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी दबोचा,चाकू के साथ दो गिरफ्रत में
हरिद्वार। घर में घुसकर नाबालिका से छेड़खानी के आरोप में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा निवासी महिला ने गांव के ही रोनू पुत्र कश्मीरा पर घर में घुसकर नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। पोक्सो के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे बिहारीगढ़ स्थित वेडिंग प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र शामिल रहे। वही दूसरी ओर थाना सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान सिडकुल स्थित टेप इंडिया प्रा.लि. के पास नेहरू कालोनी जाने वाले रास्ते गिरफ्तार किए गए राजकुमार गिरी व तरसीम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।