इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय ने निकाला मातमी जुलूस
हरिद्वार। अंजुमन फरोग ए अजा के अध्यक्ष हैदर नकवी के नेतृत्व में शिया समुदाय द्वारा इमाम बाड़ा अहबाब नगर से इमाम हुसैन की याद में मातमी जुलूस निकाला गया। इमाम बाड़े में मजलिस का आयोजन भी किया गया। मजलिस में मौलाना इक्तेदार नकवी साहब ने इमाम हुसैन के बारे में बताया कि इमाम इमाम हुसैन जब हज को उमरे में बदल के चले तो 2 मोहर्रम को इराक स्थित कर्बला में पहुंचे और क्रूर शासक यजीद के कहने पर इमाम हुसैन को रास्ते मे रोक लिया गया। 10 मोहर्रम 61 हिजरी को इमाम हुसैन को उनके परिवार और साथियो सहित यजीद द्वारा कर्बला में तीन दिन तक भूखा प्यासा रख के शहीद कर दिया गया। जब इमाम हुसैन अपने छह महीने के बच्चे अली असगर को लेकर पानी लेने गए तो हुरमला नामक व्यक्ति ने उस बच्चे पर भी दया नही की और तीर मार कर उस बच्चे को भी शहीद कर दिया गया। यह बच्चा कर्बला में इमाम हुसैन पर शहीद होने वाला सबसे छोटा बच्चा था। इमाम हुसैन को शहीद करने के बाद यजीद द्वारा इमाम हुसैन के घरों में आग लगा दी गयी और घर की महिलाओ और बच्चों को बंदी बना कर उन पर पत्थर बरसाए गए। तमाम वो यातना इमाम हुसैन और उनके परिवार वालो को दी गयी जिसको कोई सोच भी नही सकता। जुलूस में हैदर नकवी,फिरोज जैदी,एहतेशाम अब्बास, जहूर हसन, आफताब हुसैन, शोएब नकवी,मोहम्मद जमा,दिलशाद नकवी,कबीर,सज्जाद नकवी,मोहम्मद मुज्तबा,शहजाद, विक्की,शानू,शजर,अंसार हुसैन,ऐजाज नकवी,आशु,जुहैब हैदर,रविश नकवी,हुसैन हैदर,अली हसन ,बिलाल अरशद,बिलाल नकवी,अली रजा,मोहम्मद,गाजी,बासित आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।