हाईकोट्र के निर्देश पर जिलाप्रशासन हरकत में,अतिक्रमण की मांगी रिर्पोट

 


हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में हाईवे,सड़कों आदि से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जहां कहीं भी अतिक्रमण हुआ है,उसकी सुस्पष्ट रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,एमएनए दयानन्द सरस्वती, वन विभाग ,राजाजी नेशनल पार्क,लोक निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग,एनएचएआई सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।