जन सहभागिता से होते हैं बड़े आयोजन सम्पन्न-स्वतंत्र कुमार सिंह

 खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर कांवड़ मेला संपन्न होने पर समाज सेवियो का जताया आभार 


हरिद्वार। कांवड़ मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर खड़खडी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्र के एसपीओ व समाज सेवियों का आभार जताया। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,नगर कोतवाली मे एसएसआई मुकेश थलेडी, खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार का व्यापार मंडल नेताओं व समाज सेवियों ने पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, प्रेस, स्थानीय जनता और समाज सेवियों के तालमेल से ही सावन कावड़ मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इतने बड़े आयोजन में किसी भी व्यक्ति के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा आयोजन बिना जन सहयोग के पूर्ण नहीं होता है। बड़े आयोजन को सफल करने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। सावन कांवड़ मेला एक विशाल आयोजन था। जिसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिरुद्ध भाटी ने मेले की व्यवस्थाओं को सराहा। पार्षद विनीत जॉली, अनिल वशिष्ठ ने मेले को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस प्रशासन और नागरिकों को बधाई दी। सम्मान समारोह को पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान,समाज सेवी आशु बड़थ्वाल,विपिन शर्मा,मधुकांत गिरि,सूरज शर्मा,तनुज महेश्वरी ने भी संबोधित किया। सावन कावड़ मेला में उत्तम सहयोग के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह कोतवाली नगर हरिद्वार के एसएसआई मुकेश थलेडी,खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी एसपीओ व समाजसेवियों को पटका पहनाकर व भगवान भोलेनाथ व फोटोफ्रेमिग देकर सम्मानित किया। इस अवसर समाजसेवी व्यापारी नेता सुनील सेठी,पार्षद अनिल वशिष्ठ,पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान,विपिन शर्मा,मधुकांत गिरि,आशु बड़थ्वाल,संजय उपाध्याय,सूरज शर्मा,विकल राठी,प्रमोद गिरि,डा.श्यामपुरी,तुषार कपिल,विकास शर्मा,देव पांडे ,मांधाता गिरि,,हरीश भट्ट,,संदीप प्रजापति,रवि प्रभारी,सुमित बंसल,राहुल बंसल,अनुज सिंघल, तनुज महेश्वरी, देवेश मंमगई, देवपांडे, विनोद गुप्ता,नीरज ठाकुर,नीरज पाल,आशीष जैन,अनुज, राकेश शर्मा,विकास शर्मा, बलकेश राजोरिया आदि मौजूद रहे।