सम्मेलन के दूसरे दिन विषय-विशेषज्ञों ,शोधार्थियों, शिक्षकगणों व छात्रों के साथ साझा किया


 हरिद्वार/देहरादून। शिवालिक कॉलेज में 29वीं अन्तर्राष्ट्रीय ऐकेडमी ऑफ फिजीकल साइंस  (कोनिस्प 29वीं) के तीन दिवसीय 29वीं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दुसरे दिन मुख्यवक्ता जे सी बोस विश्वविद्यालय,फरीदाबाद के कुलपति,डॉ0 एस के तोमर को अन्तर्राष्ट्रीय ऐकेडमी ऑफ फिजीकल साइंस की ओर से उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए फेलो-2023 प्रदान किया। उन्होंने अपने अनुभवों को शिक्षा जगत से जुडे सभी आगन्तुकों विषय-विशेषज्ञों ,शोधार्थियों, शिक्षकगणों व छात्रों के साथ साझा किये। इसी क्रम में शोधार्थियो के द्वारा 120 से अधिक शोधप्रत्र प्रस्तुत किये गये और लगभग दो दर्जन से अधिक देश-विदेश से सम्मेलन में आगन्तुक वक्ताओं के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की,जिनमें प्रमुख प्रोफेसर डॉ0एचएस धामी,प्रेसीडेन्ट इन्टरनेशनल ऐकेडमी ऑफ फीजिकल साइंस,प्रो0(डॉ0)राम महापात्रा ,सेन्ट्रल फ्लोरिडा अमेरिका,डॉ0 ओलूवाले मार्किन्डे साउथ अफ्रिका,प्रो0 धर्मेंद्र त्रिपाठी,प्रो0 डॉ0केसी पेटवाल,प्रो0आर.के वत्स,प्रो0एमकेशर्मा,प्रो0 ए.के सिंह,प्रो0 यू.एस.नेगी,डॉ0राजेश डंगवाल आदि उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर शिवालिक कॉलेज के निदेशक (डॉ0) प्रहलाद सिंह ने अपने सम्बोधन में देश-विदेशों से जुडे  हुए आगन्तुकों का सम्मेलन में स्वागत किया और छात्रों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि इस प्रकार के सुअवसरों का लाभ उठाया जाना चाहिए,जिससे उनकों क्षेत्र विशेष के लिए भरपुर ज्ञान प्राप्त हो सके,जो कि सभी के संयोग और तकनीकी विचारों, बौद्विक विचारों के आदान-प्रदान से ही सम्भव हो सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ0 उमेश चन्द्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों को बार-बार कराने पर जोर दिया,इस प्रकार के आयोजन एक मंच ही नही बल्कि चुनौतियों से रूबरू होने तथा उनके समाधान करने का सश्क्त माध्यम है। इस अवसर पर कॉलेज के डीन स्टुडेंट  वेलफेयर सुरमधुर पन्त,डीन रिसर्च डॉ0संतोष जोशी,डीन ऐकेडमिक डॉ0 एकता उपाध्याय,डीन ऐडमिन एस के सिंह,और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, देश-विदेश से कई शिक्षकगण, शोधार्थियों के अलावा छात्र उपस्थित रहे।