रोटरी क्लब हरिद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव ने संभाला कार्यभार
हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का छटा अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार स्थित एक होटल में धूमधाम से संपन्न हुआ रोटेरियन मनु मल्होत्रा ने अध्यक्ष व रोटेरियन दिनेश कपूर ने क्लब सेक्रेटरी का वर्ष 23-24 के लिए अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान 12 नए मेंबरर्स को रोटरी हरिद्वार सेंट्रल के परिवार में सम्मिलित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएन रोटेरियन रवि प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए रोटरी की कार्यशैली को समझाया। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजीत तोमर ने अपने कार्यकाल में हुए समाज हित के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि द्वारा क्लब डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। क्लब डायरेक्टरी से जो फंड इकट्ठा होगा उसका उपयोग समाज हित के कार्यों में ही होगा। यह आश्वासन वर्तमान अध्यक्ष द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूर्व क्लब एजी रोटेरियन प्रफुल्ल त्यागी,वर्तमान क्लब एजी रोटेरियन आशीष सपड़ा केे साथ साथ रुड़की ऋषिकेश धररवाला व हरिद्वार के सभी रोटरी क्लब से रोटेरियंस उपस्थित रहे। सभा का संचालन रोटेरियन मानवेंद्र पाठक जी द्वारा बहुत ही व्यवस्थित व सुंदर ढंग से किया गया।