कांवड़ मेला संपन्न होने पर पुलिस द्वारा किया गया भोज का आयोजन

 


हरिद्वार। कांवड़ मेला एवं सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस लाईन में भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, डीएम धीराज सिंह गर्बयाल,एसएसपी अजय सिंह समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कांवड़ मेले को संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान के लिए 160पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्स के 27जवान, 8 एसपीओ व डिजिटल वाॅलिंटियर्स तथा एक आपदा मित्र को डीजीपी ने सम्मानित किया गया। कांवड़ मेला संपन्न कराने में रिक्रूट कांस्टेबल के योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आतिशबाजी भी की गयी। कार्यक्रम के दौरान कांवड़ मेले के विभिन्न पलों की वीडियो भी प्रदर्शित की गयी।