साईबर सेल ने बरामद किए गुम हुए 366 मोबाइल फोन

 गुम हुये डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के फोन महिलाओं को लौटाये


हरिद्वार। रक्षाबंधन पर पुलिस ने कई महिलाओं को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें सौंपें। हरिद्वार पुलिस की साईबर सेल ने गुम हुए 366 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाईल फोन की कीमत 66,48,000 रूपए है। बरामद किए गए फोन में कुछ विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रीयों के तथा कुछ स्थानीय लोगों के हैं। बुधवार को रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में एसएसपी अजय सिंह ने फोन उनके मालिकों को सौंपें। फोन वापस मिलने पर सभी ने पुलिस को आभार जताया। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए साईबर सेल द्वारा 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल द्वारा समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा फोन को हरिद्वार मंगाया गया। एसएसपी ने बताया कि पिछले 11 माह में साइबर सेल द्वारा कुल 1,72,87,000 रूपए कीमत के 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। एसएसपी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस टीम बहनों को खुशी दे पाई। पुलिस टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी। फोन बरामद करने वाली साईबर सेल टीम में प्रभारी निरीक्षक पृथ्वी सिंह,एसआई नवीन कुमार,हेड कांस्टेबल विवेक यादव,शक्ति सिंह गुसांई,अरूण कुमार,योगेश कैंथोला,महिला कांस्टेबल रेणू कल्याण शामिल रहे।