पॉड टैक्सी को जीरो जोन क्षेत्र से बाहर करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
विकास के नाम पर विनाश का समर्थन नहीं किया जा सकता-संजय त्रिवाल
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर रोड पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पॉड टैक्सी परियोजना को अपर रोड़ व जीरो जोन क्षेत्र से बाहर किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि शहर की पौराणिकता को समाप्त कर शमशान बनाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बड़े शहरों में लगाए जाने चाहिए। व्यापारियों व आम जनता के हितों को देखते हुए पॉड टैक्सी परियोजना का संचालन शहर से बाहर किया जाए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि शहर में निकलने वाले तमाम धार्मिक जुलूस अपर रोड होते हुए ही हरकी पैड़ी जाते हैं। कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों के शाही जुलूस जिसमें बड़ी बड़ी धर्म ध्वजाएं और संतों के सिंहासन शामिल होते हैं,भी अपर रोड़ होते हुए ही हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए पहुंचते हैं। त्रिवाल ने कहा कि यदि सड़क के बीचो बीच व दोनों तरफ प्रोजेक्ट के पिलर खड़े हो जाएंगे तो धार्मिक जुलूसों के लिए जगह ही नहीं बचेगी। प्रोजेक्ट के लिए सड़के के दोनों तरफ के आवासीय व व्यवसायिक भवनों को तोड़ा जाएगा। जिससे शहर का धार्मिक स्वरूप समाप्त हो जाएगा और व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर हर की पैड़ी, शांति निकेतन,गंगा बिल्डिंग,गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी,चित्रा टॉकीज के सामने से हटाए गए व्यापारी आजतक स्थापित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी विकास के विरोधी नहीं है। लेकिन विनाश के समर्थक भी नहीं हैं। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि विस्थापन की पीड़ा वही समझ सकता है। जिसने विस्थापन झेला हो। हरिद्वार की भागोलिक परिस्थितियां अन्य बडे शहरों से भिन्न है। हरिद्वार जैसा छोटा सा शहर है। जो कि हर की पैड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन के डेढ़ किमी क्षेत्र में बसा हुआ है। शहर के एक तरफ शिवालिक पर्वतमाला दूसरी तरफ गंगा है। ऐसे में पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट के लिए तोड़फोड़ किए जाने के बाद यहां कुछ नहीं बचेगा। प्रदर्शन करने वालों में विनय त्रिवाल,पंडित प्रदुमन भगत,गोपाल दास,सुनील कुमार,पवन सुखीजा,गगन गुगनानी, अजय रावल,विशाल माहेश्वरी,राजेश अग्रवाल,सूरज कुमार,सुरेश शाह,संजीव सक्सेना, आनंद फौजी, राजीव शर्मा,महेश कुमार,अमन कुमार,साहिल शर्मा, धर्मेंद्र शाह सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।