हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि राज्य मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के संयोजन में कटारपुर चौक पर झंडारोहण कर राष्ट्र गीत के साथ तिरंगे को सलामी दी। जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और सभी जिलों, विधानसभा, नगर, ग्राम व वार्ड स्तर पर शिवसेना को मजबूत करने का संकल्प लिया। देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि आजादी के लिए वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। देश की युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर महंत रमेशनाथ महाराज, अंशुल सिंह,चंद्रशेखर चौहान,राजू राठौर,अजय राजपूत,पंकज सैनी, सुरेंद्र सैनी, विपिन सैनी,हिमांशु सैनी, आदित्य चौहान, आकाश चौहान,राहुल चौहान,अनिल चौहान, रजत चौहान, सचिन चौहान,रोहताश चौहान,सचिन,ललित सैनी,भानु सैनी,युवराज सिंह,मयंक वालिया,नितिन वालिया,नवीन कुंडू, नीरज पाल, कृष्णा पांडे, आर्यन शर्मा,तेजस कौशिक, आदि चौहान, आयुष, नेमचंद सैनी,दीपक राठौड,रामाशीष राठौर,मेघनाथ सैनी,राम बहादुर सैनी,अमरपाल,निखिल राठौर, चीनू,मनीष पाल,अंकित,सुरेश,अनिल,महेंद्र आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कटारपुर चौक पर किया ध्वजारोहण