तीन सटोरिए दबोचे

 


हरिद्वार। सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला कैथवाड़ा में छापामारी कर तीन सटोरियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों हिमांशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ,देवांग पुत्र महेन्द्र निवासी त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर व अरुण पुत्र मेषपाल निवासी सलेमपुर के कब्जे से पुलिस टीम ने सट्टा सामग्री(पर्ची,पैन,डायरी व 6470रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल दीपक चौहान, अंकित कवि, अजय पवार व रणवीर सिंह शामिल रहे।