पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने हिंदू बहनों से बंधवाई राखी

 


हरिद्वार। भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने हिंदू बहनों से राखी बंधवाकर साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। पिछले 38 वर्षो से भाई बहन के रिश्ते को पूरी संजीदगी से निभा रहे राव आफाक अली ने बताया कि 38 वर्ष पूर्व रक्षाबंधन के दिन किसी काम से वे रानीपुर थाने के तत्कालीन एसओ वाई.के.शर्मा के भेल सेक्टर तीन स्थित आवास पर गए थे। उस समय वाई.के.शर्मा खाना खा रहे थे। उन्होंने उनसे खाने का आग्रह किया तो वे उनके साथ खाना खाने बैठ गए। वाई.के.शर्मा का कोई पुत्र नहीं था। सिर्फ तीन पुत्रिया कंचन, सुरभि और दीपा थी। खाना खाने के बाद वे तीनों को 10-10 रूपए देना चाहते थे। लेकिन जेब में केवल 20 रूपए ही थे तो उन्होंने 20 रूपए ही तीनों बहनों को दे दिए। तीनो बहनें बाहर गई और राखीयां खरीद लायी और उनके माथे पर तिलक कर कलाई पर बांध दी। तब से रक्षाबंधन के दिन वे अपनी तीनों बहनों से राखी बंधवाना कभी नहीं भूलते। राव आफाक अली ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए का पालन करते हुए वे आखिरी दम तक भाई बहन के इस पवित्र बंधन को निभाते रहेंगे। राव आफाक अली ने कहा कि उनका परिवार इंसानियत, भाईचारे और अमन को ही धर्म मानते हैं। उनकी छोटी बहन नुजहत राव उनके छोटे भाई राव फरमान अली के दोस्त सिंचाई विभाग में जेई के पद तैनात लव कुमार शर्मा को पिछले बीस वर्षो से राखी बांध रही है।