जमालपुर कलां के पास तालाब में आया मगरमच्छ
हरिद्वार। जमालपुर कलां के पास तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मंगलवार की सवेरे जमालपुर कलां के निकट खोखरा तालाब में मगरमच्छ को तैरता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी भी मौके पर पहुंचे और डीएफओ नीरज शर्मा को तालाब में मगरमच्छ होने से अवगत कराया। डीएफओ ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम तालाब से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर साथ ले गयी। जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।