देवभूमि भैरव सेना संगठन ने की मांस व शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग

 


हरिद्वार। अवैध रूप से संचालित मांस व शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए चरणजीत पाहवा ने कहा कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों व शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगतार धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मांस के अवैध कारोबार के चलते गंगा भी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन की महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर भूख हड़ताल करेंगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि तीर्थ नगरी की मर्यादा बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान चरणजीत पाहवा,शिल्पी ग्रोवर, बख्शी चौहान,सौरभ चौहान,विक्की प्रजापति,विनेश प्रजापति, अनिल सैनी, बंटी पाल, विशु चौहान,कुंवर पाल,सूरज,सन्नी,सचिंत ग्रोवर, विजेंद्र, मधुसूदन चौहान,मोहन शर्मा,मुकेश कश्यप ,योगेंद्र,सुनील कुमार चौहान,मुकेश चौहान,लव चौहान,कुश चौहान,अंशुल कौशिक,सतेंद्र यादव, मुकेश कुमार,श्याम सुंदर शर्मा,संजय मेहरा,दिवाकर वर्मा,राजकुमार आदि मौजूद रहे।