राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल भेल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अंतर शिवडेल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें क्रिकेट व बास्केटबॉल के लिए दोनों स्कूल टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी योग्यता का परिचय दिया। प्रथम प्रतियोगिता अध्यापिका स्टाफ की टीमों के मध्य हुई, जिसमें भेल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जगजीतपुर टीम को 8 विकेट से हराया। क्रिकेट छात्र टीमों में जगजीतपुर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट 85 रन से विजय हासिल की। वहीं छात्रा वर्ग टीमों में भी जगजीतपुर टीम ने जीत हासिल की। बास्केटबॉल जूनियर गर्ल्स टीम भेल ने जगजीतपुर टीम को 8-12 से हराया। वहीं जूनियर बॉयज बास्केटबॉल टीम भेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जगजीतपुर टीम को 24-0 से हराकर जीत का ताज अपने स्कूल भेल के नाम किया। बास्केटबॉल सीनियर छात्र टीमों में भेल टीम ने जगजीतपुर टीम को 15-8 से हराया। वहीं छात्रा टीमों में जगजीतपुर टीम ने भेल टीम को 4-2 से हरा कर जीत अपने नाम की। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उनका उत्साह वर्धन किया।