सनातन धर्म संस्कृति के संवर्द्धन में प्रभावी भूमिका निभायेगा श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल-श्रीमहंत विष्णु दास


 हरिद्वार। महंत नारायण दास पटवारी महाराज श्री रामनानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष चुने गए हैं। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री रामानंद आश्रम में आयोजित श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास महाराज के व्यस्तता के चलते पद छोड़ने की इच्छा जताए जाने पर सर्वसम्मति से महंत नारायण दास पटवारी को अध्यक्ष चुना गया। मंडल के वरिष्ठ सदस्य बाबा हठयोगी ने अध्यक्ष पद हेतु महंत नारायण दास पटवारी का नाम प्रस्तावित किया। जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके पूर्व बैठक में श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल की कोषाध्यक्ष महंत माता रंजना देवी महाराज ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसकी मंडल के महामंत्री सूरज दास ने पुष्टि की। मंडल के निवृतमान अध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास,मंहत दुर्गा दास,बाबा हठयोगी,मंहत रघुवीर दास आदि ने फूल माला व शॉल ओढ़ाकर श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष चुने गए महंत नारायण पटवारी दास का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। महंत नारायण दास पटवारी को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि उनके नेतृत्व में श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में और अधिक प्रभावी भूमिका अदा करेगा। मंहत नारायण दास पटवारी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका सभी संतों के सहयोग से निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। बैठक में रामानंद आश्रम के परमाध्यक्ष मंहत प्रेमदास,बाबा हठयोगी,मंहत दुर्गा दास महाराज,मंहत रघुवीर दास,मंहत गंगादास, कोषाध्यक्ष महंत माता रंजना देवी,मंहत प्रहलाद दास, मंहत प्रमोद दास,मंहत बिहारी शरण आदि संत मंहत उपस्थित रहे।  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास,जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,स्वामी ऋषिश्वरानंद,सतपाल ब्रह्मचारी, महंत जसविंदर सिंह,महंत गोविंदास,महंत राघवेंद्र दास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत दयाराम दास, स्वामी राजेंद्रानंद,स्वामी कपिलमुनि,महंत बलवंत दास,स्वामी पवित्र दास,स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास आदि संतों ने भी श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महंत पटवारी दास को शुभकामनाएं दी।